फतेहपुर। आज मठ-मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी को नई बस्ती रेडईया स्थित सिद्धपीठ ठाकुर जी विराजमान मंदिर का नवीनीकरण करने हेतु एक ज्ञापन दिया गया। बताया गया कि उपरोक्त स्थान में स्थित ठाकुर जी विराजमान मंदिर जो हमारे सनातन धर्मावलम्बियों का प्रमुख स्थान है, जो कि अति प्राचीन होने के कारण उसके सुंदरीकरण की महती आवश्यकता है, क्योकि उस मंदिर से सैकडों सनातनियों की आस्था जुडी है, जिसमें समय समय पर बडी संख्या में श्रद्धालू प्रमुख त्यौहारों में जैसे दीपावली, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में दीप जलाने व पूजा अर्चना करने हेतु मंदिर जाते हैं। इसके अलावा अराजकतत्वों द्वारा मंदिर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है तथा वहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा भी लगा होने के कारण हमारी माताओं बहनों को पूजा करने में भयव्याप्त रहता है। कहा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना हेतु मंदिर उपरोक्त में सफाई, नवीनीकरण, सुंदरीकरण कराये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिस कार्य को समिति द्वारा 11 अगस्त 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर स्मिता सिंह, अखिलेश द्विवेदी, धनंजय द्विवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, शरद तिवारी अमित मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, प्रसून तिवारी, दीपक वाल्मीकि, देवनाथ, अखंड प्रताप सिंह, रवि प्रकाश गुप्ता, संदीप तिवारी, ऋतिक पाल, शैलेश, अनुपम दीक्षित, करण चौधरी आदित्य तमाम समिति के सदस्य एवं आमजन मौजूद रहे।