फतेहपुर। शुक्रवार को अखिल भारतीय मौर्य महासभा एवं मौर्य समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता फतेहपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अम्बेडकर पार्क से एक शांतिपूर्ण मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रायबरेली में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और स्वामी प्रसाद मौर्य को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय सिंह मौर्य ने कहा कि, ष्हमारे समाज के नेता जो सदैव दलितों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज़ उठाते हैं, उनके ऊपर इस प्रकार का हमला बेहद शर्मनाक है। यह केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे मौर्य समाज और लोकतंत्र पर हमला है। अगर एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? जिलाध्यक्ष ने चेताया कि अगर आगे इस तरह की घटनाएं होती हैं या मौर्य समाज के लोगों को निशाना बनाया गया, तो मौर्य महासभा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को स्वामी प्रसाद मौर्य के विचारों या बयानों से असहमति है, तो उसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहकर अभिव्यक्त करना चाहिए, न कि हिंसा का रास्ता अपनाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने से पहले कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क से मार्च करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में आग्रह किया कि राष्ट्रपति महोदय तक यह संदेश शीघ्र पहुंचे और मांगों पर त्वरित अमल हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव फूलसिंह मौर्य, मीडिया प्रभारी नरसिंह मौर्य, एडवोकेट सुदेश मौर्य, मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति महामंत्री ज्ञान सिंह मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, मौर्य बंधुत्व क्लब के रावेंद्र सिंह मौर्य, शिवप्रताप मौर्य और समाज के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















