फतेहपुर। जिला पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सांसद नरेश उत्तम पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल मौजूद रहे। इस दौरान पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। जिला पंचायत के समितियों के नवीनीकरण पर विचार किया गया। सप्लीमेंट्री प्लान पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वां वित्त आयोग की वर्ष 2025-26 को अनुमोदित किया गया। विभिन्न माध्यमों से आईजीआरएस याचिका समिति एवं नियम 51 के अंतर्गत प्राप्त प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की गई। जिला उद्योग बंधु समिति के प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही तमाम जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, ओम मिश्रा, संगीता पासवान, विक्रम सिंह, सानू सिंह, सुनीता देवी, हिमांशु त्रिपाठी, सीता देवी, उदय शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।