फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कमलेश लोधी, शहर अध्यक्ष सनी कुमार उर्फ राजू पटेल का कांग्रेस कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान नव नियुक्त प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग संदीप कुमार साहू का भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। तो वही गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिस्बाह उल हक ने किया तो मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता राजीव लोचन निषाद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंद्र प्रकाश लोधी ने किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि राहुल गांधी के मिशन सामाजिक न्याय एवं हर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की समुचित भागीदारी व उनके हक व आरक्षण हेतु संघर्ष करने का संकल्प इन लोगों ने लिया और कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में कांग्रेस के हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर हाफिज भाई, आलोक लोधी, जसवंत सिंह, गंगा बिसुन, रामबरन, अवधेश प्रजापति, अवधेश लोधी, मोहनलाल, अंशुमान लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















