-विद्यालय में उपयोगिता के समान खरीदने के दिए निर्देश
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पहुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, कलिंग रजिस्टर, मैपिंग रजिस्टर और निपुण तालिका को देखा और कंपोजिट ग्रांट, खेलकूद और स्टेशनरी में आई धनराशि की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि सभी मदों से उपयोगिता के अनुसार जरूरत का सामान खरीद लें। जिलाधिकारी ने कक्षा चार के बच्चों को आरोही-अवरोही क्रम पढ़ाया और अंकों को श्यामपट्ट पर लिखकर पूछा। बच्चों ने सही जवाब दिया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की भी जानकारी ली और रसोइयों से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन बनाकर खिलाएं। विद्यालय परिसर में स्थित बाल वाटिका का निरीक्षण कर बच्चों से वॉल पेंटिंग के बारे में पूछा और उनकी लंबाई और वजन नापकर देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि मैम बच्चों को मानक के अनुरूप पोषण उपलब्ध कराएं और उनके अभिभावकों से बात कर उन्हें प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर गेट लगवाएं और सुनिश्चित करें कि विद्यालय अवधि या बाद में भी कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र में इस्तेमाल निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार और तहसीलदार अचलेश सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।