फतेहपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला सहप्रदर्शनी तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल योजना अंतर्गत तिलहन मेले के आयोजन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, उद्यान निरीक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह द्वारा कृषकों को शासन की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री अन्न मिलेट्स एवं तिलहनी व दलहनी फसलों की खेती किए जाने की अपील की गई।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वेद व्रत गंगवार द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री व बकरी पालन योजना भेड़ पालन योजना के अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल कृष्णा द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के बाबत जानकारी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कृषकों से अपील किया कि जो भी उन्हें तकनीकी जानकारीजनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में होती है उन्हें अन्य कृषकों के मध्य अवश्य साझा करें ताकि अन्य कृषक भी लाभान्वित हो सके। नवीन कृषि तकनीक का उपयोग करने मिलेट्स तिलहनी फसलों की खेती करने श्री अन्न की खेती कर कम लागत व श्रम में अधिक उत्पादन प्राप्त कर आए में वृद्धि हेतु कृषकों को जागरूक किया गया एवं श्री अन्न के क्षेत्राच्छादन विस्तार करने की अपील की गई। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों व कृषकों का आभार व्यक्त किया गया।















