फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश में चल रहे ’विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत भरे जा रहे गणना प्रपत्र और फीडिंग के कार्य का तहसील सदर व विकास खंड भिटौरा में पहुंचकर जानकारी ली और अभी तक हुए विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान के तहत किए गए कार्य की अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार प्रपत्रों को भरा जाय और कलेक्ट कर इनकी फीडिंग भी की जाय। उन्होंने पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए गणना प्रपत्रों कलेक्शन व फीडिंग में तेजी लाए ताकि निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार कार्य समय से पूरा किया जा सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी भिटौरा सहित संबंधित उपस्थित रहे।















