फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची का बूथवार गहन पुनरीक्षण कार्य करने संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही जिला अध्यक्ष द्वारा स्नातक चुनाव में वोटर बनवाने के लिए सभी को वोटर फॉर्म उपलब्ध कराए गए। आए हुए सुझाव को संज्ञान में लेते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा आगे प्रभावी ढंग से जनपद में बूथवार सभी कार्यों के निर्वहन के लिए कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन एड राजकुमार मौर्या, राम तीरथ परमहंस, वली उल्ला, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, राम कृपाल सोनकर, रीता प्रजापति, राम किशोर प्रजापति, अनिरुद्ध यादव, सियाराम यादव, डा राम नरेश पटेल, शमीम अहमद, नंद किशोर पाल, देवेंद्र लोधी, मनोज यादव, एड सुघर लाल यादव, डा अफसर अली, एड शिव सिंह यादव, नरेंद्र प्रजापति, नरेश कोरी, संगीता राज पासी, डा0 अमित पाल, जगनायक सचान, महफूज खान, वीरेंद्र साहू, एड उदय लोधी, आशीष नामदेव, परवेज़ अलम, रत्नेश रत्ना, कमलेश निषाद, सुनील उमराव, कालिका प्रसाद, नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी, अय्यूब खान, बासदेव पासवान, आजम खान, जय करन यादव, हीरा लाल साहू, श्रीचंद्र विश्वकर्मा,राम गुलाम जाटव, वीरेंद्र तिवारी, राम बाबू यादव, शनि लोधी, दीपक डब्लू, असरार अहमद, गार्गीदीन बाजपेई, रईस खान, राज बाबू यादव, सुमित साहू, महेश जाटव, रिशु तिवारी, सुहैल खान हेमू,, नूरुल हुदा, रमेश पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।