फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय कृषि प्रदर्शनी एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का समापन प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार कुशवाहा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस में डीएलएड 2023 बैच के प्रशिक्षुओं एवं विकास खंड-नगर क्षेत्र, अमौली, धाता, विजयीपुर, हसवा और हथगाम के छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षक/शिक्षिका द्वारा चार्ट, मॉडल व श्री अन्न व्यंजन आदि प्रस्तुत किए गए। जिनका मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। उक्त प्रदर्शनी कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय छात्र -छात्रा वर्ग से रिजा कम्पोजिट विद्यालय पखरौली बहुआ ने प्रथम स्थान, जाह्नवी सिंह, प्राथमिक विद्यालय अहेवा भिटौरा ने द्वितीय स्थान और नैन्सी एवं काजल कम्पोजिट विद्यालय बिदधौलपुर, धाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक-शिक्षिका वर्ग में हिमांशु सिंह, कम्पोजिट विद्यालय पखरौली बहुआ ने प्रथम स्थान, विजय सिंह, कम्पोजिट विद्यालय बिदधौलपुर धाता ने द्वितीय स्थान और विनीता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अहेवा भिटौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी एल एड प्रशिक्षु 2023 बैच वर्ग से उमरा, शिम्पी, प्रतिष्ठा ने सामूहिक रूप से प्रथम स्थान, 2024 बैच से आकांक्षा, वंदना, रोशनी, मानसी, अन्नू ने द्वितीय स्थान तथा 2024 बैच से ही नीतू पाल, नित्या, प्रतिमा, ओम प्रकाश ने सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा कृषि एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने हेतु बधाई देते हुए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल प्रभारी वीणा सिंह एवं डॉली सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र, संजीव सिंह, अमृत कुमार यादव, अतुल कुमार, अंतिमा, मानवेंद्र सिंह, शाइस्ता इक़बाल एवं भारती सिंह आदि उपस्थित रहे।