-प्रेमनगर, भादर सहित कस्बों में यूरिया खाद पहुंची 500 के पार, ब्लैक में हो रहा खाद का व्यापार
फोटो-किसान मानसिंह यादव किसान जेपी सिंह चौहान
यूथ इण्डिया संवाददाता
प्रेमनगर, फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खंड ऐरायाँ के सहकारी समितियों में खाद की किल्ल्त होने से किसानों में हाहाकार मच गया, तो वहीं बुधवार की दोपहर में किसानों ने बताया कि अल्लीपुर भादर, कर्मेपुर, गौती, मंडावा, रतनसेनपुर गौती सहित क्षेत्र की दर्जनों सोसाइटियों (सहकारी समितियों) में यूरिया खाद न होने से किसान दर दर की ठोकरे खा रहा है तो वहीं किसानो ने बताया कि यूरिया खाद लेने के लिए अंतर्जनपदीय कौशांबी जनपद के कड़ा विकास खंड तक जाना पड़ता है। किसानों का आरोप प्रेमनगर घोष, भादर, सहित कस्बों में यूरिया खाद पहुंची 500 सौ के पार, ब्लैक में हो रहा खाद का व्यापार तो वहीं दूसरी तरफ़ क्षेत्र के किसान जेपी सिंह चौहान, मान सिंह यादव बंशीपुर, मोनू कुमार दीपू, रवि शंकर यादव सहित किसानों ने बताया कि प्रेमनगर कस्बा, अफोई, गौती, मंडवा घोष में जो भी निजी दुकाने व आईएफको केंद्र खुले हैं इनमें कुछ दुकानदार यूरिया खाद को चोरी छुपे से 500 से 600 रूपये तक ओवर रेटिंग करके ब्लैक रेट में बेचते हैं। पूरे मामले में उपजिलाअधिकारी खागा अभिनीत कुमार ने फोनिक वार्ता पर बताया कि खाद की समस्या को उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में. लिया है जल्द ही समस्या का हल निकाला जायेगा और ओवर रेटिंग के मामले को गंभीरता से जाँच कराकर साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी।















