-अधिक रेट पर उर्वरक विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
फतेहपुर। किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया और शासन की लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी। कृषकों को तोरिया मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई। इसके अलावा, हरी खाद के लिए ढैचा की बुआई करने, जिप्सम के उपयोग, मृदा परीक्षण कराने, गोबर की खाद का प्रयोग करने और जल संचयन करने के लिए भी कृषकों से अपील की गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कृषकों को संतुलित उर्वरक के प्रयोग करने और जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि धान की फसल में रोग निवारण के लिए यूरिया और जिंक की संस्तुत मात्रा का घोल तैयार कर छिड़काव करना चाहिए। जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने कृषकों को उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद को कृभको यूरिया उर्वरक की रैंक प्राप्त हो गई है, जो सहकारिता क्षेत्र के विक्रय केंद्रों के माध्यम से वितरित की जाएगी। बैठक में उपस्थित कृषकों ने गन्ना अधिकारी की तैनाती और धाता क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरकों का वितरण उनकी निगरानी में किया जाए और अधिक रेट पर उर्वरक विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान निरीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और कृषक उपस्थित थे।