बहुआ, फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (अरा) की बैठक 9 दिसंबर 2025 को बहुआ पावर हाउस में संपन्न हुई, जिसमें किसानों ने बिजली से जुड़ी मुख्य समस्याओं को रखते हुए तत्काल समाधान की मांग उठाई। बैठक में बरौंहा रघुराई पासवान के दरवाजे के पास 40 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने, गांव के अंदर 6 पोल (लड्डे) लगाने, और केबल की खराबी दूर कराने की मांग की गई। बड़ागांव में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की बात भी रखी गई। मजरे डेरा कोड़ार के बने हुए घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार लाइन को गांव से बाहर शिफ्ट कराने की मांग की गई, जबकि जिंदपुर गांव में जर्जर लाइन को अलग से नई लाइन के रूप में बनवाने का प्रस्ताव रखा गया। सुल्तानपुर से पाखरौली फीडर की लाइन क्रॉसिंग कराकर सही ढंग से चलाने की मांग भी किसानों ने उठाई। बैठक में छोटे सिंह (जिला उपाध्यक्ष), सोनू सिंह गौतम (ब्लॉक अध्यक्ष), तिलक सिंह चौहान, बच्छराज सिंह फौजी और सुनील पांडेय मौजूद रहे।















