– AIMIM के प्रतिनिधि मंडल को आरिश के घर जाने से टोल प्लाजा पर रोका
– (वसीम अख़्तर)
फतेहपुर। छात्र आरिश खान की निर्मम हत्या पर मंगलवार को परिजनों से मिलने और आर्थिक मदद देने के मकसद से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की अगवाई में आ रहे प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन ने टोल प्लाजा पर यह कहकर रोक दिया कि ऊपर का आदेश है वहां नहीं जाने दिया जाएगा। अधिकारियों से नोकझोंक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने तंज करते हुए कहा कि क्या जिला प्रशासन के पास योगी का बुलडोजर खत्म हो गया है। यदि अभी कोई दूसरे का मामला होता तो बुलडोजर चल गया होता।
मालूम रहे कि 23 जुलाई को महर्षि विद्या मंदिर के कक्षा 12 के छात्र आरिश खान की छुट्टी के बाद गेट के निकट तीन हमलावरों ने उसे पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर पार्टी मुखिया असद उद्दीन ओवैसी के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पार्टी पदाधिकारियों के साथ शहर के आबूनगर स्थित आरिश खान के परिवारजनों से मिलने और मदद पहुंचाने के लिए लखनऊ से कानपुर होते हुए आ रहे थे। जैसे ही उनका काफिला टोल प्लाजा पर पहुंचा तभी पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। रोके जाने के बाद वार्तालाप के दौरान अधिकारियों ने बताया कि आरिश के घर जाने से ऊपर से मनाही है क्योंकि कानूनी व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष बोले कि वह अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के कई जनपदों में दुखद घटनाओं पर पहुंचे हैं लेकिन कहीं भी कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी मेरे साथ चले मैं मदद देने के बाद वापस लौट जाऊंगा। इस पर भी अधिकारी नहीं माने और प्रतिनिधि मंडल को वापस कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने अभिनंदन मोर्चा के संपादक वसीम अख्तर से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर है। इसीलिए उन्हें हकीकत जानने से मना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के रवैया की शिकायत पार्टी मुखिया असद उद्दीन ओवैसी से करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से जब उनकी बातचीत हुई तो एसपी ने कहा वहां जाने नहीं दिया जाएगा। यदि मदद ही करनी है तो परिजनों का अकाउंट नंबर आपको मुहैया करा दिया जाएगा। अकाउंट के जरिए मदद पहुंचा दीजिएगा। उनके साथ मध्य यूपी के अध्यक्ष पवन राव अंबेडकर, मध्य यूपी के उपाध्यक्ष उस्मान सिद्दीकी,प्रदेश महासचिव सलमान मलिक आदि रहे।















