फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर द्वारा राज ताइक्वांडो एकेडमी में अटल बिहारी बाजपेई स्टेट ताइक्वांडो चौम्पियन शिप जो लखनऊ में सम्पन्न हुई थी जिसके मेडल व प्रमाण पत्र ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा द्वारा वितरण किये गए। ताइक्वांडो खिलाड़ी कविश कुमार, हार्दिक सिंह, आयुषी यादव, सनाया श्रीवास्तव, विहान पटेल, अनुभव प्रताप सिंह,मो जावेद, अंशुमान प्रताप सिंह, अनुष्का यादव, आयुषी सिंह, अवंतिका सिंह, मो अली, शिखा देवी, अर्जित नारायण पाण्डेय, जूनियर मो अली को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जनपद फतेहपुर का नाम रोशन किया हैं सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने कहा ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की अन्य इकाई का विस्तार करके खेल को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस अवसर सचिव राजकुमार कोषाध्यक्ष रिया गौड़ कोच मनीषा राजपूत रिचा राजपूत उपस्थित रहे।















