फतेहपुर। पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का बुलेट चौराहे पर श्री हनुमान चालीसा पाठ परिवार के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। हम आपको बता दें की पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर नशा मुक्त अभियान पिछले कई वर्षों से छेड़े हुए हैं और अलग-अलग स्थानों में जाकर तमाम युवाओं को जागरुक करते हैं की वह नशे की लत से दूर रहे। क्योंकि नशे की लत जिंदगी को बर्बाद कर देती है और अंत में इंसान किसी लायक नहीं बचता है। इसलिए उन्होंने तमाम युवाओं के लिए संदेश भी दिया कि नशे की लत ना डालें। इस दौरान अलग-अलग विद्यालयों में पहुंचकर भी उन्होंने तमाम युवाओं को संदेश दिया की नशा से दूर रहे। इस दौरान श्री हनुमान चालीसा पाठ परिवार के सदस्य संदीप श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, संजय सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अंशु सिंह सेंगर, सनी श्रीवास्तव ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री का अभिनंदन किया और कहा की जो अभियान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने चलाया है उस अभियान को श्री हनुमान चालीसा पाठ परिवार भी आगे बढ़कर साथ देगा और लोगों को जागरूक करेगा कि वह नशा ना करें यह जिंदगी को बर्बाद कर देता है।