फतेहपुर। जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के तत्वावधान में ग्राम पंचायत सुरजीपुर में गंगा चौपाल एवं ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे,डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विश्वनाथ त्रिपाठी (स्वच्छ भारत मिशन), ग्राम प्रधान संतोष कुमार, पंचायत सहायक अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को गंगा संरक्षण एवं गंगा घाटों की साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को गंगा आरती में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में दो ब्लॉकोंकृदेवमई और विजयपुरकृमें प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पावर प्लांट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घर का कूड़ा एकत्र कर आरआरसी तक पहुंचाने में सहयोग करें, जिससे गांव और जनपद दोनों स्वच्छ बने। इसी क्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने ग्रीन चौपाल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस चौपाल के माध्यम से ग्रामीण और अधिकारीगण आमने-सामने बैठकर संवाद करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं को जिला एवं शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि ग्रीन चौपाल की बैठक हर माह के तीसरे शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।















