फतेहपुर। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रिरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया गया। इस दौरान धरने का संचालन जनपदीय संरक्षक सुशील कुमार द्वारा किया गया और 18 सूत्रीय मांगों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक से इन लोगों ने संगठन के कार्यालय की भी मांग किया। ज्ञापन देने वालों में अविनाश कुमार, संजय गुप्ता, सुरजीत कुमार, अरविंद कुमार साहू, मानस रावत, शैलेंद्र कुमार गुप्ता, मोनू, शाइस्ता नसरीन, सरिता, अभिलाष, राजेश कुमार, श्याम बिहारी साहू, सौरभ, विनीता, कोमल, देशराज, गंगाराम, विनीत रस्तोगी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, दीपशिखा, रमेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















