फतेहपुर। राधा नगर में आर.एस.स्टील फैब्रिकेशन शोरूम का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काट कर किया। इस दौरान संचालक नईम अहमद ने बताया कि उनके यहां खिड़की, दरवाजा, झूला, स्लाइडर, ग्लास, काउंटर, टेबल, पार्टीशन उचित मूल्य पर होता है। इसके साथी गुणवत्ता की भी पूरी गारंटी है। कोई भी ग्राहक एक बार उनको अगर सेवा का मौका देता है तो बार-बार वह उन्हीं से अपने घर के खिड़की दरवाजे लगवाने का काम करता है। इस अवसर पर शोएब शेख, जसवंत गिहार, भाजपा पिछला वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे, विक्रम सिंह चंदेल, इसरार अहमद, मोहम्मद जैफ हाशमी, दिनेश गुप्ता, सभासद सुनील गुप्ता, यासीन खान, रिंकू अग्रहरि, रितेश गुप्ता सोल्डी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















