-प्रधानमंत्री सड़क योजना से रायपुर भासरौल मोड से गुरवल तक बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीण लगातार सवाल उठा रहे थे और विरोध कर रहे थे
किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर /रायपुर भसरौल मोड से गुरवल तक बनाई जा रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क की गुणवत्ता और काम में लाई जा रही घटिया सामग्री का ग्रामीण विरोध कर रहे थे सड़क बनने के चौथे दिन से ही सड़क में दरारें आने लगी थी शनिवार को मौके पर जांच करने पहुंचे आरडी के जेई शिव श्याम पटेल ने कार्य देख कार्यदाई संस्था के मैनेजर को फटकार लगाई और सड़क तोड़वा के कई जगह मैटेरियल चेक किया और उपयोग के लिए लाई गई बालू को भी रिजेक्ट किया ग्रामीण विक्रम निषाद सज्जन रामू बीरेंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीण लगातार सड़क की गुणवत्ता में सवाल उठा रहे थे शिकायत पर पहुंचे जेई ने कार्यदाई संस्था के स्टीमेट के अनुसार ही काम करने का निर्देश दिया है।















