विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में पिछले दिनों आग लगने से एक परिवार बर्बाद हो गया था। आग लगने से पीड़ित परिवार का सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित परिवार से वृहस्पतिवार को भाजपा खागा विधायक कृष्णा पासवान ने मुलाकात की और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। मड़ौली गांव निवासी रामेश्वर प्रजापति के घर में बीते कुछ दिन पहले अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से पीड़ित परिवार के खाने पीने की सामग्री भी जलकर राख हो गई थी। परिवार भुखमरी के कगार में था। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिवार किसी तरह अपना पेट भर रहा है। पीड़ित के घर आग लगने की सूचना पर वृहस्पतिवार को विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग व उपयोगी सामग्री वितरित की! इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि व किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिव चन्द्र निषाद मंडल महा मंत्री विक्रम निषाद पूर्व प्रधान अमर नाथ निषाद व गाव के तमाम लोग उपस्थित रहे।















