फतेहपुर। हथगाम थाना अन्तर्गत कस्बा हथगाम पोस्ट डिघवारा वार्ड नंबर 3 के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों का आरोप है कि गाटा संख्या 227 तथा गाटा संख्या 229 की भूमि पर सन 1988 से यह लोग काबिज है तथा छोटी-छोटी दुकानें व झुग्गी झोपड़ी रखकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। हथगाम वार्ड नंबर 6 के निवासी कुछ लोग प्रार्थी गणों की दुकानों व झुग्गी झोपड़ी गिरा रहे हैं। प्रार्थी गणों द्वारा विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करते हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और इनकी दुकान और झुग्गी झोपड़ी पर कब्जा करना चाहते हैं। इसीलिए बेवजह परेशान कर रहे हैं। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वह भूमाफिया झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी देते हैं। जिसकी शिकायत इन लोगों ने हथगांव थाने में लिखित तौर पर किया है किंतु हथगांव पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया। इन लोगों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में सहजनी कलाबाद, निरंजन कलाबाज, अल्ताफ कलाबाज, भोला कलाबाज, लालबाज, जुल्फिकार कलाबाज, नियाज कलाबाज, अकलाबाद संजय कलाबाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















