फतेहपुर। मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए 30 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपने-अपने विभागों से की जाने वाली गतिविधियों का ग्राम पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक रोस्टर बनाए और एक नोडल अधिकारी भी नामित करे। उन्होंने कहा कि ग्राम और न्याय पंचायत में नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा वर्कर और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों में मिशन शक्ति से संबंधित सभी गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और मिशन शक्ति से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराते हुए एक महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए। इसके अलावा, एआरटीओ को निर्देश दिए गए कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को चिन्हित कर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाए। समाज में बदलाव के लिए प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए और मीडिया के साथ संवाद भी कराया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।