फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा उन्मूलन समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में सामूहिक नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 राजेश कुमार यादव के कुशल निर्देशन में किया गया। नशा उन्मूलन समिति के प्रभारी आनंद नाथ ने सभी छात्राओं को एवं महाविद्यालय परिवार को स्वयं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई एवं घर परिवार एवं समाज में जागरूकता हेतु प्रण लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार यादव ने नशे की सामाजिक आर्थिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा किया साथ ही महाविद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति अभियान में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की अंत में मानव जीवन में स्वास्थ के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करने की जरूरत है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वास्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर डॉ0 शकुन्तला, डॉ0 लक्ष्मीना भारती, डॉ0 प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र रॉय, रमेश सिंह, डॉ0 चारु मिश्रा, डॉ0 मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ0 चंद्र भूषण सिंह, डॉ0 जिया तसमीम, बृजेश पाल, डॉ0 अनुष्का छौंकर, डॉ0 राजकुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।















