फतेहपुर। विधानसभा अयाह शाह के ग्राम फुलवामऊ में वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास गुप्ता विधायक अयाह शाह उपस्थित रहे। इस दौरान लाभर्थियों को कान मशीन, छड़ी, व्हीलचेयर, घुटनों का पट्टा, कमर का पट्टा, आदि सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमाकांत शिवहरे, प्रकाश गुप्ता प्रधान चकइटौंली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गाजीपुर रजोल मिश्रा, रुद्रपाल सिंह, जमुना शुक्ला, हरिशंकर एलिमिको के अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक सदर फतेहपुर सुशील कुमार गुप्ता, रमाकान्त शिवहरे सचिव सत्येंद्र कुमार ग्राम वासी उपस्थित रहे है।















