बिन्दकी, फतेहपुर। अमौली कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय के नौ निहाल बच्चों को बिंदकी विधायक ने ड्रेस देकर सम्मानित किया वहीं नौ निहाल बच्चों ने ड्रेस पाकर उनके चेहरे में मुस्कान छा गई और विधायक जी को धन्यवाद दिया। अमौली विकासखंड क्षेत्र के अमौली कस्बे में रविवार को एक अनूठा आयोजन हुआ। जिसमे आत्म वाणी वेलफेयर सोसाइटी और शून्य फाउंडेशन के सहयोग से 14 प्राथमिक विद्यालयों के 769 बच्चों को ड्रेस वितरित किए गए। वृंदावन लान, अमौली में आयोजित इस कार्यक्रम में बिंदकी विधायक तथा पूर्व कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी के सानिध्य में बच्चों को एक फुल पैंट और दो फुल शर्ट के सेट प्रदान किए गए। नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह पहल न केवल उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में आत्म वाणी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व सचिव विवेक पीटर और शून्य फाउंडेशन के संस्थापक कपिल कुमार केसरवानी की उपस्थिति ने आयोजन को और खास बना दिया। इसके अलावा, सनातन धर्म रक्षा संगठन धाम के सदस्य चंद्रेश सचान, अनुराग मेडिकल एजेंसी व ड्रग हाउस के अध्यक्ष अनुराग सचान, डॉ. पुष्कर कटियार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल, श्रीकांत उत्तम, कृष्ण कुमार, सविता, योगेंद्र सिंह गोली, रजत प्रताप, धीरेंद्र कुमार, प्रकाश, अक्षय, अज्जू, शुभम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन सचान द्वारा किया गया।















