फतेहपुर। अपना दल यस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश सचिव गोवर्धन पटेल ने कहा की असमय वर्षा होने पर जिन किसानों की फसल नष्ट हो गई है उनका अवलोकन कर तुरंत सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए नहीं तो पार्टी द्वारा बृहद प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथी सक्रिय सदस्यता पर भी चर्चा की गई। पंचायत चुनाव पर अपना दल यस पूरी तन्मयता से चुनाव लड़ेगा। जोन अध्यक्ष एवं जोन प्रभारी की समीक्षा की गई। इस दौरान नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया और संगठन हित में कार्य करने की बात कही गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष पदम पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव दत्त तिवारी, जोन अध्यक्ष तेलियानी महिला मोर्चा रैना प्रजापति, जिला सचिव शिक्षक मंच शिवशरण निषाद, खागा विधानसभा महासचिव डॉक्टर लाल सिंह पटेल को बनाया गया और संगठन हित में कार्य करने की बात कही गई। इस अवसर पर जिला महासचिव अभय सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, विजय पाल, अरुण पटेल, राकेश कुमार सिंह, कांति कुशवाहा, सोनी श्रीवास्तव, काली शंकर, पदम सिंह, राजकुमार उमराव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















