फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत में दिया गया धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया। जिसमें 13 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया था और कहा गया था कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। लेकिन अधीक्षण अभियंता विद्युत के द्वारा हुई वार्ता में यह निर्णय लिया गया की 1 अगस्त को बड़ी बैठक बुलाई जाएगी और उसमें सारी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी हालांकि अधीक्षण अभियंता विद्युत ने सभी अवर अभियंताओं के नाम लेटर जारी किया है और जो भी क्षेत्रीय विद्युत से संबंधित शिकायत आती है उनका मौके पर निस्तारण करने के भी निर्देश जारी किए। वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत ने जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम को आश्वस्त किया है कि चरमराई विद्युत व्यवस्था को शीघ्र व्यवस्थित किया जाएगा और वह दिखाई भी पड़ेगा इन हालातो में धरने को समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह भदोरिया, छोटे सिंह, रंजीत यादव, अजय प्रजापति, राधेश्याम, माता प्रसाद, बच्चा सिंह, नदीम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।