फतेहपुर। मसवानी मनोज आइसक्रीम के बगल में स्थित शिव मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर के 42वें वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूजन अर्चन व हवन करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आने जाने वाले लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक भारत साहू ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय मनबोधन लाल, दादी स्वर्गीय कुंवर जगदेई, पिता स्वर्गीय नानिक चंद्र, माता सुंदरा के नेतृत्व में इस मंदिर का वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता रहा है। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विगत 5 वर्षों से वह यहां पर भदई अमावस्या के दिन विशाल भंडारे का आयोजन करते चले आ रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर संदीप, आशीष, सौरभ अग्रहरि, अतुल गुप्ता, अभिलाषा तिवारी, केतन गुप्ता, बाबी साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।