-भाजपा सरकार पर साधा निशाना
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में 26 अगस्त की रात हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद राजनीतिक दलों का आना-जाना लगातार जारी है। यहां गांव के ही श्याम पाण्डेय ने धारदार हथियार से हमला कर 65 वर्षीय केशपाल सिंह की हत्या कर दी थी, जबकि रिटायर्ड सिपाही वीरभान सिंह और किसान रामलखन सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अब यह मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग लेने लगा है। शनिवार को सिराथू की समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल मृतक परिजनों से मिलने गांव पहुंचीं। वह बाइक से सवार होकर सीधे अजरौली पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। पल्लवी पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। चाहे लखीमपुर खीरी के राजकुमार मौर्य की हत्या हो, प्रतापगढ़ के कमल सरोज का मामला हो, कौशांबी की सिराथू विधानसभा में पाल समाज की बेटी के साथ अपराध हो, वाराणसी में हेमंत पटेल की मौत हो या फिर अब फतेहपुर के अजरौली की घटना इन सभी मामलों में पीड़ित दलित और पिछड़े समाज के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वोट लेकर सत्ता में आती है और फिर अपने समर्थक वर्ग को संरक्षण देती है, जबकि पीड़ितों को न्याय से वंचित रखा जाता है। उन्होंने कहा कि अजरौली कांड में भी आरोपी को बचाने का प्रयास थाना प्रभारी और पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और तत्काल प्रभाव से सीओ व एसओ को हटाया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद न तो एसडीएम और न ही राजस्व विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा, जिससे साफ है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि मृतक और घायलों के परिवारों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को 2027 के चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी।