फतेहपुर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कोर्राकनक एवं राजकीय चिकित्सालय चांदपुर द्वारा संयुक्त रूप से स्व0 मनीष कुमार सिंह स्मृति निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंबरीश चंद्रा के निर्देशन और मार्गदर्शन में किया गया। डा0 पुष्पेंद्र सिंह, डॉ0 दीप्ति वर्मा एवं डॉ. अर्चना सिंह द्वारा मरीजों के परीक्षण उपरांत मरीजों को दवा वितरित की गई । शिविर के आयोजन में सहयोगी निरंजन सिंह एवं आशीष कुमार सिंह ने बताया की शिविर में कुल 275 मरीजों का इलाज किया गया। डॉ0 पुष्पेंद्र सिंह प्रभारी राजकीय चिकित्सालय चांदपुर,ने बताया कि रोगों के इलाज के अलावा लोगों को ठंड की शुरुआत में ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा होमियोपैथिक विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं आयुष मिशन द्वारा स्वास्थ सम्बंधी योजनाओं की जानकारी गाँव वसियों को दी गयीं।















