फतेहपुर। कोड़ा जहानाबाद के ग्राम लालूगंज के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद किया। इन लोगों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें आरोप लगाया की गाटा संख्या 631 व 664 पर स्थित त्रिलोकी नाथ विराजमान मंदिर मलाकापुर के सर्वराकार अवैध तरीके से 100-100 रुपये के स्टांप पेपर पर करोड़ों रुपए लेकर राजस्व की चोरी करते हुए मंदिर की जमीन विक्रय कर रहे हैं और अवैध तरीके से कब्जा करवाया जा रहा है। जिससे मंदिर की बेस कीमती भूमि की क्षति हो रही है। इन लोगों ने सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवाकर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने व कराने व विक्रय करने से रोके जाने की मांग किया। इन लोगों ने कहा की मौके पर सक्षम अधिकारी को भेज कर जांच करवाई जाए ताकि मंदिर की जमीन बचाई जा सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में आनंद शंकर गुप्ता, आदित्य, आलोक कुमार, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र, जितेंद्र, विशाल ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















