-बकेवर पुलिस ने अन्तरजनपदीय गिरोह के पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
बकेवर, फतेहपुर। थाना बकेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अन्तरजनपदीय गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई विद्युत मोटर और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं, जिनमें से कुछ पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बताया गया कि यह कार्रवाई मंगलवार को दोपहर करीब 12ः15 बजे के आसपास की गई, जब बकेवर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवमई नहर पुलिया, अमलोहना जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश पुत्र स्व. भूरेलाल (20), कुशल पुत्र अनुभव गुप्ता (19), शुभम उर्फ पोतू उर्फ अखण्ड पुत्र पप्पू यादव उर्फ रामबाबू उर्फ बाबूराम (18), अमन मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा (23) सभी निवासी देवमई व बकेवर बुजुर्ग और ध्रुव सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह (41) निवासी मौहार थाना कल्याणपुर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी थाना बकेवर क्षेत्र स्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट से चोरी की घटना में शामिल थे। इन पर बकेवर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 105/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। आपराधिक इतिहास भी रहा उजागर गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पर पूर्व में थाना चकेरी, कानपुर नगर में दर्ज कुल चार मुकदमे सामने आए हैं, जिनमें 392, 411, 413, 414 जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं अमन मिश्रा के खिलाफ भी जुए व चोरी जैसे मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता में थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय के नेतृत्व में एसआई रामजनम पाण्डेय, कांस्टेबल महेन्द्र पाल व जितेन्द्र सोलंकी की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी बिंदकी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।