-लूट के 14600 रुपया, तमंचा, घटना में प्रयुक्त लोडर बरामद
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों बकरी व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिरो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए 14600 रुपये, एक अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त लोडर बरामद किया हैं। एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। ललौली थाना क्षेत्र के माहना निवासी रामपाल उर्फ गट्टी बीते 1 नवंबर को अपनी बकरियां लोडर में लेकर बकरी मण्डी बेरा गढ़ीवा गया था। बकरिया को मण्डी में पचास हजार में बेची थी। बकरिया बेच कर वह एक अज्ञात लोडर पर बैठ कर अपने घर जा रहा था। उस लोडर में पहले से दो व्यक्ति बैठे थे। कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने मार पीट कर तमंचा के बल पर 50 हजार रुपया लूट लिया। आरोपियों ने उसे हाइवे में छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। एसओजी प्रभारी विनोद सिंह, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा, कोतवाल तारकेश्वर राय और उनकी टीम ने उ0नि0 संतोष कुमार शुक्ल, उ0नि0 अखिलेश यादव, उ0नि0 अनीश शुक्ला, का0 मंगला प्रसाद, का0 बबलू, का0 अनीश यादव, हे0का0 अनिल सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र कुशवाहा, का0 अमन सिंह, का0 राहुल कुमार, का0 अतुल त्रिपाठी, का0 बृजेश पाल, का0 अभिमन्यु पटेल, हे0 का0 मनोज मौर्या, का0 विकास, का0 राजकुमार, का0 प्रमोद कुमार, का0 जयप्रकाश, का0 हरीश कुमार ने गुरुवार को बक़ंधा भट्ठा के पास से लूट में शामिल अंशार उर्फ चिड़िया उर्फ चांद निवासी सम्राट सिनेमा के सामने मोहल्ला जहानपुर बिन्दकी, सुशील कुमार निवासी बड़ी बाजार खजुहा बिन्दकी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मुन्ना उर्फ राजा निवासी बड़ी बाजार अभी फरार है।















