जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अब्दुलहैपुर निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र मौजी लाल एवं दीपू सिंह पुत्र राम शंकर के बीच बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व दोनों पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था विवाद के चलते दोनों पक्षों ने थाना पुलिस के समक्ष शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच करते हुए उपरोक्त दोनों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय बिंदकी के समक्ष पेश करने हेतु भेजा। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों ने जमीनी विवाद को लेकर तहरीर दी थी जांच बाद कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।















