फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव के पोस्ट ऑफिस में लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए इसके बाद सभी से खातों में अलग-अलग प्रकार की धनराशि जमा कराया जाता रहा तथा कुछ ग्राम वासियों की आरडी व एसबी खाता खुलवाकर प्रतिमाह रुपया जमा कराया गया। यह प्रक्रिया 2015-16 से चल रही थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ब्रांच पोस्ट मास्टर पोस्ट ऑफिस सनगांव ने इन ग्रामीणों का करोड़ों रुपया का गबन करके फरार हो गया और अब यह लोग अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में प्रधान डाकघर पहुंचकर इन ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा की अपनी गाढ़ी कमाई से एक-एक पैसा इकट्ठा करके पोस्ट ऑफिस में अपनी बेटी व बेटों के भविष्य के लिए जमा कराया लेकिन पोस्ट ऑफिस का ब्रांच पोस्टमास्टर ही जब गबन करके फरार हो गया तो अब किस पर भरोसा किया जाए। इन लोगों का आरोप है की प्राइवेट कंपनियां को गबन करते तो सुना था लेकिन अब तो सरकारी विभाग के सरकारी कर्मचारी गबन पर उतारू हो गए हैं तो अब किस पर भरोसा किया जाए।इन लोगों ने कहा कि उनकी जमा रकम वापस दिलाई जाए। ब्रांच पोस्ट मास्टर नीरज यादव से पूरी रकम ली जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अभी तो यह केवल सनगांव का मामला है सही तरीके से अगर जांच की जाएगी तो और भी इसमें लोग फंसे हुए नजर आएंगे। वहीं नदीमउद्दीन पप्पू ने बताया की इन गरीबों का पैसा दिलाने के लिए उनको चाहे कुछ भी करना पड़े वह करेंगे। यह आवाज यहां से लेकर लखनऊ तक या फिर दिल्ली तक उनको जाना पड़ेगा तो वह जाएंगे। लेकिन इन गरीबों का पैसा दिलवा कर ही मानेंगे। इस अवसर पर सुनील कुमार शुक्ला, मोहम्मद नदीम खान, नफीस खान, रोहित कुमार, रेहान खान, गुलनाज बानो, कमरुल हसन, अजहर अली, धर्मपाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















