हमीरपुर-जनपद के सरीला विकास खंड के झबरा में स्थित स्व. रामस्वरूप इंटर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर शिक्षा और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाया। रैली में विद्यालय स्टाफ ने देशभक्ति के नारों का उद्घोष कर तिरंगा रैली का सफल संचालन किया । विद्यालय परिसर से निकाली देशभक्ति के नारों और हाथों में लहराते तिरंगों से सजी यह रैली स्वतंत्रता दिवस के उल्लास का जीवंत प्रतीक बनी। जागरुकता रैली में बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाते विद्यालय से झबरा- चंडॉत गांव तक का भ्रमण किया। रैली में शामिल बच्चों ने शिक्षा और राष्टभक्ति का संदेश दिया। जागरूकता रैली के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र राजपूत प्रधानाचार्य शिक्षक और सैकड़ों छात्रों सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।