-जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
फतेहपुर । जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहनों का संचालन नहीं किया जाना चाहिए और इसके लिए संबंधित स्कूलों से प्रमाण पत्र लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंभीर दुर्घटना वाले स्थलों का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने के उपायों पर चर्चा की जानी चाहिए। बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े मद्रास आईआईटी के प्रतिनिधि ने डाटा ड्रिवेन हाइपरलोकल इन्वेंशन के तहत संजया एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि वे इस एप्लिकेशन की उपयोगिता का अध्ययन करें। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, एनएचआई और समिति के सदस्य अशोक तपस्वी और प्रदीप गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।















