किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए। सुबह कमरें की कुंडी टूटी देख सर्राफा व्यापारी के होश उड़ गए। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। किशनपुर कस्बा निवासी बाला जी की थाना परिसर में दो सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलर्स की दुकान हैं। प्रतिदिन की तरह वह देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। उसी दौरान देर रात अज्ञात चोर घर के अंदर दाखिल हुए। घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़ कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी उड़ा ले गए। सुबह जब सर्राफा व्यापारी की नींद खुली तो कमरे की कुंडी टूटी देख उसके होश उड़ गए। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटोज खंगालना शुरू की। इस दौरान घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोर कैद दिखाए दिया। कैमरे में नकाबपोश चोर अलमारी को तोडते हुए दिखाए दे रहा है। हालांकि इस दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर भी तख्ती लगाकर कैमरे को बंद कर दिया। चोरी की वारदात की सूचना पर पहुंची फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। थोड़ी देर बाद सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। सर्राफा व्यापारी की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सर्राफा व्यापारी ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे बीस ग्राम सोना चार सौ ग्राम चांदी व चार हजार रुपए की नगदी उठा ले गए हैं। चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस की कई टीमें लगाई जा चुकी है। पुलिस कुछ संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महीने में दूसरी बार सर्राफा व्यापारी के घर चोरी बाला जी ज्वेलर्स में महीने भर के अंदर दूसरी बार चोरों ने चोरी जैसी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूर्व में भी चार अगस्त ने चोरों ने इसी ज्वेलर्स में करीब 35000 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए थे। हालांकि पहली बार सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी थी। लेकिन उस चोरी का खुलासा भी नहीं कर पाई की चोरों ने दूसरी वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। महीने भर में दर्जन भर हो चुकी चोरियां पुलिस के हाथ खाली क्षेत्र में इससे पहले करीब दो महीने के अंदर दर्जन भर चोरियां हो चुकी है। पुलिस लगातार चोरी के खुलासों के लिए हाथ पैर मार रही थी। लेकिन हाल ही में पुलिस ने चोरी के खुलासों को लेकर बैकफुट पर है। जिसके चलते पुलिस एक भी खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।