फतेहपुर। असोथर थाने के ग्राम रिठवां के रहने वाले राजू पुत्र जगदेव ने आरोप लगाया कि वह अनपढ़ व्यक्ति है। केवल अंगूठा लगाना जानता है।प्रार्थी की गाटा संख्या 349 रकबा 0.2500 हेक्टेयर का स्वामी व कविज व दाखिल है। प्रार्थी के गांव के ही कुछ लोगों ने 17 अक्टूबर को प्रार्थी से ट्रैक्टर दिलाने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी फतेहपुर लेकर आए और प्रार्थी से 50000 जमा कराकर प्रार्थी के नाम महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदवा दिया। कुछ दिन बाद 24 अक्टूबर को उससे यह कहकर उसे फतेहपुर लाये की ट्रैक्टर का लोन लेने के लिए गारंटर उसको बनाए हैं। प्रार्थी को पुरानी तहसील सदर फतेहपुर ले गए और वहां पर सादे कागजों में अंगूठा का निशान बनवा लिया और आधार कार्ड व फोटो ले लिया और कूट रचित दस्तावेज बनवाकर अधिकारी के समक्ष पेश किया इस दौरान प्रार्थी से कोई पूछताछ नहीं की गई। जब प्रार्थी ने दूसरे दिन अपने ट्रैक्टर के कागजात मांगे और जब उसे कागजात नहीं मिले तो उसे आशंका हुई। इस दौरान प्रार्थी अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर उनसे पूरी बात बताई और फिर जब पता लगाया गया तो पता चला की धोखाधड़ी करके प्रार्थी की जमीन का बैनामा सुनीता पत्नी अशोक कुमार के नाम कूट रचित दस्तावेज तैयार करके करवा लिया। इस दौरान प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि बैनामा में जो चेक संख्या दर्शाई गई है वह चेक ना तो प्रार्थी को प्राप्त हुई है और ना ही पैसे का भुगतान हुआ है। जब प्रार्थी ने फर्जी बैनामा के संबंध में बात किया तो उन लोगों ने अप शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान घटना की सूचना प्रार्थी में थाना कोतवाली में दिया परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्च अधिकारियों को भी शिकायती पत्र भेजा है और धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया है। इस दौरान प्रार्थी का पुत्र सोनू भी मौजूद रहा।















