असोथर, फतेहपुर। अग्रहरि समाज नगर कमेटी असोथर की मासिक बैठक नगर के काशी वृंदावन गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता विनोद कुमार अग्रहरि व संचालन कोषाध्यक्ष विमल कुमार अग्रहरि ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से उर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में वैश्य समाज के खिलाफ बयान दिया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुई जिसके बाद वैश्य समाज उर्जा मंत्री के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन व धरना देकर विरोध जता रहे हैं उसी संबंध में असोथर नगर कमेटी की मासिक बैठक में अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में उर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उर्जा मंत्री मुर्दाबाद, उर्जा मंत्री इस्तीफा दो, उर्जा मंत्री माफी मांगों, वैश्य समाज जिंदाबाद के नारे लगाए गये। कोषाध्यक्ष विमल कुमार अग्रहरि ने बताया कि हमारा वैश्य समाज सदैव भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है इसके बावजूद भाजपा सरकार के उर्जा मंत्री द्वारा वैश्य समाज के खिलाफ बयान देकर हम सभी वैश्य बिरादरी को अपमानित किया है इसकी मै कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं। उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि ने कहा कि वैश्य समाज के खिलाफ बयान देकर बहुत ही निंदनीय कार्य किया है इसकी मैं घोर निन्दा करता हूं ऐसे लोगों की वजह से भाजपा बदनाम हो रही है व पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। उपाध्यक्ष आशीष अग्रहरि ने बताया कि अग्रहरि समाज की जनगणना होने वाली है जिसमें समाज के सभी लोगों को अपने अपने परिवार का विवरण जरिए मोबाइल देना है लेकिन याद रखे कि परिवार का विवरण ही देना है किसी भी तरह की अगर कोई ओटीपी पूछे तो उसे कतई मत दे क्यूं कि ओटीपी जातीय जनगणना में नहीं ली जाती है। नगर में हुई पिछले माह समाज के महेश अग्रहरि की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मे हुई चोरी के बाद पुलिस द्वारा खुलासा करने के बावजूद चोरों के साथ बरामद हुआ सामान नहीं दिया जा रहा है जिसके संबंध में सभी समाज के लोगो द्वारा एकजुट होकर थाना प्रभारी से जल्द ही मिलकर बरामद सामान दिलाने की पैरवी की जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रुप से संरक्षक लक्ष्मी चन्द्र आर्य, राम बिहारी अग्रहरि, आशीष अग्रहरि सभासद, गुड्डी अग्रहरि सभासद, जगदीश अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, राहुल अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरि, मुन्ना अग्रहरि कबरे वाले, अशोक अग्रहरि, बासू अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, उमेश अग्रहरि,अनूप अग्रहरि छोटू,केशनपाल,दिलीप अग्रहरि, महेश अग्रहरि, सौरभ अग्रहरि, आदि आधा सैकड़ा वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।















