फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में राजमाता अहिल्या बाई होलकर जी की 300वीं जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात मुख्यातिथि के रूप में मौजूद जिले के सांसद माननीय नरेश उत्तम पटेल ने राजमाता जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला,स। साथ ही केंद्र की सरकार से मांग की महिलाओं का आरक्षण जल्द से जल्द लागू करे और देश की आधी आबादी को उसका उचित सम्मान देने का काम करें। यही राजमाता जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। इस जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थिति विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन एड राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, विपिन यादव, एड जगदीश सिंह, रीता प्रजापति, संगीता राज पासवान, आशा पाल, डा अमित पाल, नंदकिशोर पाल,महेंद्र पाल,धर्मपाल पटेल, फूल सिंह मौर्या, मनोज यादव, देवेंद्र लोधी, जय किशोर पाल, शामिल अहमद, सुहैल खान हेमू, रिशु तिवारी, रवि गुप्ता, अजय चौधरी, अशोक दिवाकर, संदीप पाल, देवेंद्र गौतम, नागेंद्र यादव, शिव शरण चौधरी, कामता प्रसाद, कल्याण सिंह, शिवम् कुमार पाल, जयकरण पाल, मनोज लोधी, नवाब मलिक, संदीप पाल, विपिन कुमार, रमेश चंद्र पाल, शैलेश यादव, राजेंद्र पाल, सर्वेश पाल, धीरेन्द्र मौर्या, इंद्रराज पाल, अमर सिंह पाल, दिलीप पाल, आदि रहे ।