खागा, फतेहपुर। नगर पंचायत खागा परिसर में शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता बंधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम दौरान निकाय सीमा अंतर्गत बनाए गए स्वचछ सारथी क्लब के सदस्य एवं बच्चों तथा स्वच्छता अभियान में बनाए गए ब्रांड एंबेसेडर के माध्यम से सफाई कर्मचारी एवं समस्त जन समूह को जागरूक किया गया। स्वच्छता बंधन कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सफाई कर्मचारियों को राखी बंधवाई गई एवं सफाई के संबंध में संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह एवं अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय, स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य, सुखदेव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय सिंह, आशा सिंह बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संगीता सिंह परिहार एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राज कपूर सिंह, राम गोपाल सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण सफाई कर्मचारी सफाई नायक एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।















