-सालों से जर्जर तुर्की पुल के टूटने से परेशान हो रहे थे राहगीर व्यापारी
खागा, फतेहपुर। किशनपुर क्षेत्र के किशनपुर दादों यमुना ब्रिज के सहायक तुर्की पुल के टूटने के बाद से दोनों जनपद का आवागमन ठप हो गया था दूर दराज जनपदों से आने वाले राहगीर परेशान होते थे, व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद बीते दिन मोरंग कारोबारियों ने तुर्की पुल के बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाकर क्षेत्रीय लोगों को बड़ी सौगात दी है, जिससे व्यापारी और राहगीरों को बड़ी सुविधा मिली। बांदा फतेहपुर को जोड़ने वाले दादों ब्रिज से जुड़े तुर्की पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे थे, मरीजों को कंधे पर टांगकर आर पार कराना पड़ता था, व्यापारियों को राशन सब्जी के लिए पुल के दोनों तरफ दो वाहन खड़ा कर सामान ले जाना पड़ता था एवं लखनऊ बनारस, झांसी, महोबा, चित्रकूट से भूल से भटक कर आ रहे लोगों को वापस लौटना पड़ता था ईट, मोरंग, गिट्टी व्यापारियो का व्यापार ठप हो गया था, इन समस्याओं को देखते हुए मौरंग कारोबारियों ने अपनी जेब से लाखों रुपए खर्च कर तुर्की पुल के बगल से किसानों की सहमति से वैकल्पिक रास्ता बना दिया है जिससे मरीज को लेकर एंबुलेंस निकलने लगी व्यापारियों के राशन सब्जी के वाहन निकलने लगे दूर दराज से आ रहे रागगीरो की यात्रा सुगम हो रही है, आने जाने वाले राहगीर वा व्यापारियों वा आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवासी एवं यात्रियो के चेहरे में खुशी नजर आई। फिर भी क्षेत्र के कुछ लोगों को यह वैकल्पिक रास्ता को लेकर अनावश्यक विरोध करना और रास नहीं आ रहा है।