फतेहपुर। ब्राह्मण समाज के तमाम लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान यह लोग पूर्व विधायक आदित्य पांडे के नेतृत्व में एकत्रित हुए थे और इस दौरान ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। इन लोगों ने कहा की फूल सिंह लोधी ने जिस तरीके से ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया है। उसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान इन लोगों ने सदर उप जिलाधिकारी रही अर्चना अग्निहोत्री को भी अपने साथ जोड़ते हुए कहा की कुछ लोगों ने सोची समझी रणनीति के तहत बेवजह उन्हें निलंबित करवा दिया। क्योंकि वह ईमानदार एसडीएम रही है और इसी के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। वही इन लोगों ने कहा कि अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे जो भी व्यक्ति अगर इस तरीके से ब्राह्मण समाज को अपमानित करेगा तो उसके खिलाफ ब्राह्मण समाज लामबंद होकर अपनी आवाज बुलंद करेगा। इस दौरान इन लोगों ने जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालों में संतोष द्विवेदी, प्रदीप गर्ग, मनोज त्रिवेदी, शिवचंद शुक्ला, राजेंद्र त्रिवेदी, निर्माेही उमेश त्रिवेदी, ललित, गणेश, धनंजय द्विवेदी, अमित मिश्रा नीटू, रूपम मिश्रा, पंकज मिश्रा, पीयूष दीक्षित, अंकित, संदीप, सुंदरम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















