असोथर, फतेहपुर। थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम मैकुआपुर मजरे सरकंडी में एक माह पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने किसान के घर पर चढ़कर जमकर गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धनराज पुत्र सूरजपाल निवासी मैकुआपुर मजरे सरकंडी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि करीब एक माह पूर्व गांव के ही छोट्टा पुत्र पप्पू, सुनील पुत्र प्रेम, पुतान पुत्र रामौतार, पप्पू पुत्र स्व. रामौतार और फूलकुमारी पत्नी पुतान ने उसके साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था। उस समय उसने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की थी। पीड़ित का आरोप है कि उसी मामले की खुन्नस निकालने के लिए शुक्रवार की रात करीब 9 बजे विपक्षी उसके घर पर चढ़ आए। उन्होंने उसे, उसके परिवारजनों और घर की औरतों को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने यहां तक कह डाला कि तुम्हें गांव में रहने नहीं देंगे। घटना से भयभीत पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निगम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।















