फतेहपुर। जिला काग्रेंस कमेठी के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुधाकर अवस्थी ने कहा कि अहिंसक शांति के क्षेत्र लेह लद्दाख में मोदी सरकार के वायदा खिलाफ़ी नफरती हिंसा व विभाजनकारी सोंच के कारण लेह की जनता ने राष्ट्र रत्न सोनम वांगचुक के गांधीवादी शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र व अशांत बना दिया।किंतु केंद्र की तानाशाह सरकार ने अन्यायपूर्ण ढंग से दमनकारी नीति के चलते देश भक्त सोनम वांगचुक के खिलाफ अनर्गल गम्भीर आरोप लगाकर जेल में ठूंस दिया है ।सोनम वांगचुक संवैधानिक अधिकारों के तहत मोदी जी को लेह को छठी अनुसूची में शामिल करने व राज्य का दर्जा देने के वायदे को पूरा करने के लिए ही शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे थे किंतु मोदी सरकार हठ धर्मिता अपनाते हुए उनके गांधीवादी आंदोलन को कुचलना चाहती है। देश सोनम वांगचुक के साथ है उन्हें झूठे मनगढ़ंत आरोपों के तहत गिरफ्तार करना सँविधान की पवित्रता ,सत्यता व संकल्प का गला घोंटना है। सरकार उन्हें ससम्मान तुरन्त कारागार से मुक्त करे।