फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 किलापर के रहने वाले शिवम पुत्र राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि 30 मई को करीब 5 बजे वह कुल्फी बेचकर बाजार से घर जा रहा था कि रास्ते में ही चाट की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और उधारी का पैसा मांगने लगा। इस दौरान शिवम ने आरोप लगाया कि 20 की उसने चाट खाया था और उसी समय 20 कि उस व्यक्ति ने आइसक्रीम खाली तो हिसाब बराबर हो गया इतने में चाट वाले व्यक्ति ने शिवम को गला दबाकर मारने लगा और कहा कि 20 चाहिए नहीं तो वह और मारेगा इस दौरान जब वह किसी तरीके से वहां से भागा तो रास्ते में सोनी देवी उर्फ सोमवती पत्नी शिवकरन के दुकान के सामने पकड़कर उसे फिर मारने लगा और जेब से रुपए निकालने लगा। इतने में सोनी देवी उर्फ सोमवती ने इस मामले को देखा और उसे छुड़ाने आई तभी वहां पर एक बोलेरो लेकर व्यक्ति आ रहा था और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की किंतु सोनी देवी ने उसे खींच लिया और वह बच गया। इस दौरान शिवम ने आरोप लगाया कि चाट वाले ने उसे खूब मारा उसके गले व पीठ में काफी चोट के निशान है और उसने चाट वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। बड़ी बात यह है कि मैं 20 के खातिर इस तरीके से एक नाबालिक की पिटाई करना और इसके बाद भी पुलिस के द्वारा ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। हालांकि अब जब शिवम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है तो हो सकता है उसे जल्द ही न्याय मिले।















