फतेहपुर। श्री तामेश्वर मंदिर सिद्ध पीठ ट्रस्ट के मेला प्रभारी विजय शंकर शुक्ला तामेश्वर मंदिर परिसर में मीडिया से रूबरू हुए।उन्होंने कहा कि मंदिर- मकबरा के विवाद में 11 अगस्त को जो कुछ भी हुआ उसमें पुलिस प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई क्यों की गई? सनातनियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है तो फिर जिन लोगों ने पत्थर चलाए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसके साथ उन्होंने कहा की 2012 तक वह मकबरा मंदिर था फिर किन हालातो में फर्जी तरीके से उसे मकबरा बना दिया गया इसकी जांच होनी चाहिए और जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है अगर उनकी गिरफ्तारी हुई तो लाखों सनातनी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल हिंदू हृदय सम्राट नेता है और वह कोई अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने हिंदुओं का सिर गर्व से ऊंचा किया। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर हिन्दू खड़ा है। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार शुक्ला, आकाश पांडे,करण सिंह, देवीलाल, अचल सिंह, मयंक सिंह, अनिल राज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।















