फतेहपुर। वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के तहत मसवानी स्थित अयोध्या कुटी परिसर में राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक आयाहशाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी चौत्रा बी, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम की थीम पर आयोजित इस अभियान में सभी को मिलकर पौधरोपण करना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण होता है और धरती मां को हरा-भरा रखने में मदद मिलती है। विधायक आयाहशाह विकास गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी पर्यावरण संरक्षण और प्रदेश में हरित क्रांति लाने संबंधित अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री और शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी को पौध और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रभागीय वनानिदेशक जीडी मिश्रा ने कहा कि रोपित किए गए पौधों के संरक्षण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर छय रोग के मरीजों को पोषण कीट और एनसीसी के छात्र-छात्राओं को फलदार व छायादार पौधों का वितरण भी किया गया।