-विरोध करने पर वृद्ध महिला को मारी गोली, घायल
-लाखों के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार
-दिन दहाड़े हुई घटना से इलाके में फैली दहशत
-पुलिस ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल, खंगाले सीसीटीवी फुटेज
फतेहपुर। बिजली कर्मी बनकर घर में दिन दहाड़े घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर वृद्ध महिला को गोली मार दी। गोली महिला के पैर में लगी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। एएसपी और सीओ सिटी ने घटना स्थल पहुंच पूछ ताछ की है। दिन दहाड़े हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजई मोहल्ला निवासी आशा सिंह के घर पर मंगलवार दोपहर कुछ बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजा खट खटाया। दरवाजा खुलने पर बदमाशों ने अपना परिचय बिजली कर्मियों के रूप में दिया और अचानक घर के अन्दर घुस आए। बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने अलमारी में रखे जेवरात व नकदी निकालने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने आशा सिंह के पैर में गोली मार दी। बदमाश करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और महिलाओं की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने 112 में फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी और सीओ ने मौके पर पहुंच पूछ ताछ की। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।















